ChhattisgarhRegion

9 महिला 13 पुरुष सहित 40 लाख के ईनामी 22 नक्सलियों ने किया आत्मससमर्पण

Share


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्लानार योजना के साथ ही अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प के स्थापना से बढ़ते सुरक्षाबलों के दबाव के फलस्वरूप माड़ डिवीजन एवं नुआपाडा डिवीजन में सक्रिय एक नक्सल दम्पति के साथ 9 महिला और 13 पुरुष सहित 40 लाख 50 हजार रूपये के ईनामी 22 नक्सलियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक,परिचालन, रेंज सुकमा,आनंद सिह राजपुरोहित एवं सुकमा एसपी किरण चौहान एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 1 पुरुष, 1 महिला नक्सली पर 8-8 लाख, 1 पुरुष, 1 महिला नक्सली पर 5 – 5 लाख, 2 पुरुष, 5 महिला 2- 2 लाख, 1 पुरुष नक्सली पर 50 हजार, इस तरह कुल 40 लाख 50 हजार रूपये के ईनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, रेंज फिल्डटीम (आरएफटी) कोंटा, सुकमा, सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में मुचाकी जोगा पिता बुधरा उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी रेगडग़ट्टा थाना भेज्जी जिला सुकमा, माड डिवीजन अन्तर्गत पीएलजीए कम्पनी नंबर 1, प्लाटून नंबर 1 का डिप्टी कमाण्डर-सीवायपीसीएम, ईनामी 8 लाख, मुचाकी जोगी पति जोगा उम्र 28 वर्ष निवासी रेगडग़ट्टा थाना भेज्जी जिला सुकमा, पीएलजीए कम्पनी नम्बर 1 प्लाटून नम्बर 1 सदस्य-पीपीसीएर्म ईनामी 8 लाख, किकिड़ देवे पिता स्व. नंदा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी दोक्कापारा गुफड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा, नुवापाड़ा डिवीजन सीतानदी एरिया कमेटी सदस्या-एसीएर्म ईनामी 5 लाख, मनोज उर्फ दूधी बुधरा पिता चमरू उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी चिंतनार दूधीपारा थाना पुसपाल जिला सुकमा, माड़ डिवीजन डीके प्रेस टीम सदस्य-एसीएम ईनामी 5 लाख, माड़वी भीमा पिता नंदा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 2 लाख, माड़वी सोमड़ी पति माड़वी भीमा उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी मेटगुड़ा सरपंच पारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मेटगुड़ा आरपीसी केएमएस अध्यक्ष ईनामी 2 लाख, संगीता उर्फ हड़मे माड़वी पिता स्व. सुकड़ा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पैतुलगुट्टा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, उसूर एलओएस पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख, माड़वी कोसी पिता हुंगा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी वेलपोच्चा पेरमापारा थाना कोंटा जिला सुकमा, गोमपाड़ आरपीसी सीएनएम अध्यक्षा ईनामी 2 लाख, वंजाम सन्नी पति वंजाम माड़ा उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, दुलेड़ आरपीसी सीएनएम अध्यक्षा ईनामी 2 लाख, माड़वी मंगली पिता हुंगा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, दुलेड़ आरपीसी केएमएस अध्यक्षा ईनाम 2 लाख, ताती बण्डी पिता स्व. हड़मा उम्र वर्ष 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोमगुंड़ा ईत्तापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पालागुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर ईनामी 2 लाख, पुनेम जोगा पिता स्व. जोगा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी एर्रनपल्ली किकिरपारा थाना पामेड जिला बीजापुर, एर्रनपल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य ईनामी 50 हजार रूपये, पुनेम नरसिंग राव पिता स्व. मल्ला उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सोड़ी हुंगा पिता स्व. हड़मा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वंजाम रामा पिता स्व. पोज्जा उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी बगड़ेगुड़ा करकापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा, पूर्व बगड़ेगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य, हेमला नंदे पति गुण्डा उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी नागाराम सरपंच पारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, नागाराम आरपीसी केएमएस सदस्या, हेमला मुके पति नंदा उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी नागराम सरपंचारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, नागाराम आरपीसी केएमएस सदस्या, गोंडसे मड़कम हुंगा पिता बण्डी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी दुलेड़ बंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, दुलेड़ आरपीसी मिलिष्यिा डिप्टी कमाण्डर, मड़कम गंगा पिता मुक्का उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी बड़े केड़वाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, सिंघनमडग़ू आरपीसी शाखा अध्यक्ष, माड़वी सोना पिता रामा उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी दुलेड पोकड़ीपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य, माड़वी हिड़मा पिता स्व. भीमा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी दुलेड़ पोकड़ीपारा थाना चिंतागुफा जिला संकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य, पुनेम कन्हैया पिता कन्ना निवासी चिमलीपेंटा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button