Uncategorized

30 मिनट में 21 लाख लूटे, PNB में दिनदहाड़े बड़ी वारदात

Share

Robbery in PNB : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिन के उजाले में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में करीब 21 लाख रुपये की लूटपाट की है। सरेआम PNB में हुई लूटपाट की घटना से सनसनी फैल गई है। बैंक के बाहरी दरवाजे को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए हैं।

पटना के पालीलंगज के पीएनबी शाखा में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दुल्हिनबाजार इलाके के कोरैया में बैंक की यह शाखा स्थित है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अपराधी आराम से बैंक के अंदर घुसे थे। बैंक के अंदर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को अपने वश में कर लिया था। इसके बाद लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया गया है। इधर बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की है। अभी मामले की छानबीन की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह अपराधी नकाब पहन कर बैंक में घुसे थे। इन अपराधियों ने हथियार के दम पर इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में अपराधियों को पकड़ने और घटना की विशेष जानकारी हासिल करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी कर रही है। पुलिस ने कहा है कि करीब 3-4 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे। अपराधियों ने हथियार के दम पर बैंक में मौजूद लोगों को एक कमरे में बंधक बना लिया था और फिर इस लूटपाट को अंजाम दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button