ChhattisgarhCrime 
 लालपुर भट्टी से 203 नकली और 26 पेटी बिना होलोग्राम की शराब जब्त

रायपुर। आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने लालपुर की शराब भट्टी में छापेमारी कर 203 पेटी नकली शराब जब्त की गई । वहीँ 26 पेटी गोवा ब्रांड की बिना होलोग्राम वाली थी। जांच के दौरान गोदाम के निचले परत में मिलावटी शराब और ऊपर असली शराब की पेटियां थीं । इस घोटाले का मास्टरमाइंड सुपरवाइजर शेखर बंजारे को बताया जा रहा है। जो फरार है। इस दौरान तीन सेल्समैन को हिरासत में लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 
 





