ChhattisgarhMiscellaneous

राजधानी में शहीद गेंदसिंह की 201वीं शहादत श्रद्धांजलि सभा 21 जनवरी को : डॉ देवेन्द्र माहला

Share

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ केन्द्रीय महासभा के तत्वावधान में परलकोट के जमींदार, छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद शिरोमणि गेंदसिंह की 201वीं शहादत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 21 जनवरी को साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में किया जा रहा है।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ केन्द्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र माहला करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, छत्तीसगढ़ वन औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, डौंडीलोहारा विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं पदाधिकारी—प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे. आर. ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष बहुरसिंह रावटे, आर. सी. मेरिया, बी. एल. ठाकुर, पूर्व महामंत्री डॉ. श्याम कुमार गांवरे, टेकराम भण्डारी, केन्द्रीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष आर. एस. नायक, तथा रायपुर नगर निगम की पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न प्रांतों में निवासरत स्वजातीय बंधु-भगिनी अपार संख्या में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद गेंदसिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर समाज द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक एवं प्रेरणादायी विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ केन्द्रीय महासभा ने समाजजनों एवं आम नागरिकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनकर शहीद के बलिदान को नमन करने की अपील की है।

जारीकर्ता:
अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज
छत्तीसगढ़ केन्द्रीय महासभा

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button