ChhattisgarhMiscellaneous
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते से पार, कलेक्टर से शिकायत
बस्तर। जनपद पंचायत बस्तर के बड़े चकवा गांव के किसान जयमन कश्यप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से निकासी करने बैंक गए थे, लेकिन ‘‘आइआरआइएक्स’’ प्रणाली की गड़बड़ी से उनके खाते से 2 हजार रुपये अतिरिक्त कट गए। बैंक ऑपरेटर ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए शिकायत प्रक्रिया में 15 दिन लगने की बात कही।
किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की। इस मामले पर सर्व आदिवासी समाज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के लिए बने डिजिटल सिस्टम से ठगी होगी तो भरोसा टूट जायेगा। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई और किसान की राशि तत्काल लौटाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि योजनाओं का पैसा उनकी खेती और जीवनयापन का सहारा है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही असहनीय है.
