ChhattisgarhRegion

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों ने कराया जांच

Share


00 उदयपुर से आए डॉक्टरों ने प्राकृतिक मड़ थेरेपी से किया मरीजों का इलाज
रायपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित मड़ थेरेपी का बुधवार को रामनाथ भीमसेन में शुभारंभ हुआ जिसमें शिविर के पहले दिन 200 मरीजों ने अपना जांच करवाया। यह शिविर 25 मार्च तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, पूर्व आईएएस अशोक अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महामंत्री मुरली अग्रवाल, युवा चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल, युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन, अशोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।


प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर से आए डॉक्टरों के प्रशिक्षित टीम द्वारा चालू शिविर में पहुंचे 200 मरीजों का जिसमें पैठ दर्द, पीठ दर्द, घुटना दर्द, मूत्र समस्या, डायबिटीज आदि से ग्रसित मरीजों का मिटी से उपचार किया। मिटी में 26 प्रकार के जड़ीबूटियों का समावेश है जिसका लाभ मरीजों को बहुत जल्द देखने को मिलेगा। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सतपाल जैन, राकेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विशंभर अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, चंद्रभान गुप्ता, सुनीता चौधरी के साथ बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button