ChhattisgarhMiscellaneous

बालको के राख फिल्टर का 20 साल पुराना संयंत्र गिरा

Share

कोरबा। बालको एल्यूमिनियम प्लांट में आज में स्थित राख फिल्टर का 20 साल पुराना संयंत्र गिर गया। इससे घटनास्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। इस ईएसपी का निर्माण सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-05 में किया गया था। अचानक गिरने से एक बार फिर प्लांट के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी यहाँ चिमनी गिर चुकी है, लेकिन प्रबंधन ने उससे कोई सबक नहीं लिया है। आय दिन हो रहे हादसे कंपनी प्रबंधन और श्रम विभाग की लापरवाही को भी उजागर करता है।
स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में है श्रम विभाग । संयंत्र में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button