Uncategorized

20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सभी पर थे इनाम

Share

सुकमा। सुकमा में 33 लाख के ईनामी नक्सली समेत 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमे 9 महिला और 11 पुरुष शामिल हैं। उनमे 1 एसीएम, 4 पार्टी सदस्य और 15 अग्र संगठन सदस्य हैं। इनमें से एक पीएलजीए बटालियन की सक्रिय हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी आज सुकमा पुलिस के पास पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा आत्मसमर्पिण करने वाले नक्सलियों के लिए चलाए जा रहे पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित हो कर नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा को चुन रहे हैं। 2 नक्सलियों पर ₹08-08 लाख, 1 नक्सली पर ₹05 लाख, 4 नक्सलियों पर ₹02-02 लाख और अन्य 4 नक्सलियों पर ₹01-01 लाख घोषित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button