ChhattisgarhCrime

दो कार से 20 पेटी विदेशी शराब जप्त, तीन लोग गिरफ्तार

Share

रायपुर। आमानाका पुलिस ने आज अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो कारों से कुल 20 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। जिसकी कुल कीमत ₹2,72,751 बताई जा रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। आरोपियों में भावेश पाण्डे उर्फ लाल (36), निवासी पण्डरी, दिपेश भंसाली उर्फ दीपु (26), निवासी कृष्णा नगर और सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23), निवासी पण्डरी सभी रायपुर निवासी आदि शामिल हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि दो कारों क्रमांक CG 04 NL 6526 और CG 04 PT 7888 कारों में भिलाई-कुम्हारी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रायपुर लायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को चंदनडीह खारून नदी ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर रोका। एक कार से रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड, मेकडावेल और गोवा ब्रांड की शराब कुल 10 कार्टून और दूसरी से मेकडावेल ब्रांड की 10 कार्टून शराब बरामद हुई है।. दोनों गाड़ियों में शराब को खाकी रंग के कार्टून में काले प्लास्टिक झिल्ली से सील किया गया था। आरोपियों से पांच मोबाइल फोन (Apple, Samsung व Vivo कंपनियों के) भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि यह शराब वे मध्यप्रदेश के लांजी से रायपुर लेकर आए थे। पुलिस ने सभी माल को जब्त कर धारा 34(2), 36 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है । .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button