अबूझमाड़ की 2 छात्राएं जेईई एडवांस के लिए हुई चयनित, कोचिंग के लिए दिल्ली में

नारायणपुर। जिले में अबूझमाड़ के छेरीबेड़ा की 2 छात्राएं पल्लवी बुई और बसंती सलाम जेईई एडवांस के लिए चयनित हुई हैं। ये दोनों एकलव्य विद्यायल में पढ़ती हैं । फिलहाल दोनों छात्राएं 15 दिनों की विशेष कोचिंग के लिए दिल्ली में हैं । पल्लवी बुई और बसंती सलाम ने बताया कि शिक्षकों ने उनके पीछे बहुत मेहनत की है। नारायणपुर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने दोनों चयनित छात्राओ को बधाई दी है।
उल्लेखनिय है कि 9 मई को दोनों चयनित छात्राओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की है । राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन छात्राओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर उन्हें अपने जीवन में एकलव्य विद्यालय छेरीबेड़ा के शैक्षणिक योगदान और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं । छात्राओं ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा । उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा ।







