ChhattisgarhRegion

नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशरआईईडी से 2 जवान घायल

Share


नारायणपुर। जिले के नक्सल प्रभावित कच्चापाल इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं, दोनों जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। दरअसल पुलिस ने हाल ही में नक्सलियों के गढ़ कच्चापाल में सुरक्षाबलों का नया कैंप स्थापित किया है। अब उस पूरे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। आज शुक्रवार को भी यहां कैंप के जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए निकले हुए थे। यहां पहले से ही नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनिय है कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बिछा रखे थे। सर्चिंग के दौरान गुरूवार देर शाम को नक्सलियों के बिछाए सीरियल बम पर जवानों की मुस्तैदी एवं सजगता के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता ने बमों को निष्क्रिय किया। मुदवेंडी में सीआरपीएफ कैंप के स्थापित हुए एक साल होने जा रहा है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाना जाता है। जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई तथा नक्सलियों के नापाक इरादे असफल हुए। पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button