ChhattisgarhCrime

52 गौवंश को बूचड़खाने ले जाते 2 तस्कर गिरफ्तार

Share

रायगढ़। घरघोड़ा थाने के ग्राम कंचनपुर में बीती रात पुलिस ने दो पशु तस्करों को 52 मवेशियों के साथ पकड़ा है। गौ-सेवा में लगे संगठन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बीते दिन देर रात घरघोड़ा डॉयल 112 को मवेशी तस्करी संबंधी सूचना मिली। इस पर डॉयल 112 स्टाफ ने तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव को अवगत कर ग्राम कंचनपुर मेन रोड पर दबिश दी। मौके पर गौ- पुत्र सेना के सदस्यों ने दो पशु तस्करों को पकड़ा। वो अपने साथ 52 मवेशियों को भूखे-प्यासे, मारते-पीटते, क्रूरतापूर्वक बूचड़खाने ले जा रहे थे ।
पुलिस ने आरोपी रामसिंह सिदार 52 और सुखसाय सिदार 26 को हिरासत में लिया। सभी मवेशियों को सुरक्षित थाना लाया। इस संबंध में गौ-पुत्र सेना के घुदास महंत के लिखित शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
आरोपियों की पहचान रामसिंह सिदार पिता स्व. घासीराम सिदार एवं सुखसाय सिदार पिता कार्तिक राम सिदार, दोनों निवासी ग्राम कटघरा बैस्कीमुडा, थाना लैलूंगा के रूप में हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button