ChhattisgarhCrimeRegion

मुठभेड़ में मारे गये ईनामी 2 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

Share


कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला उवं उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर (भानुप्रतापपुर) विपुल मोहन बाला ने मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए आज शुक्रवार को बताया कि कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान 20 मार्च के प्रात:10 बजे लगभग थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से 4 नक्सली (3 पुरूष, 1 महिला) के शव बरामद की गया द्य मारे गये दो नक्सलियों के शवों की शिनाख्त लोकेश हेमला कंपनी नंबर-5 सदस्य ईनाम 8 लाख रूपये , जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 2 लाख, के रूप में हुई है, वहीं अन्य 1 अज्ञात पुरूष एवं 1 अज्ञात महिला नक्सली की शिनाख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि लोकेश हेमला के पर हत्या व अन्य गंभीर 6 अपराध दर्ज है।
उन्होने बताया कि बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्रियों में एसएलआर- 1 नग, मैग्जीन- 1 नग, 303 रायफल-1 नग, राउण्ड-9 नग, 12 बोर- 1 नग, बीजीएल -1 नग, बीजीएल सेल-3नग, देशी कट्टा-1 नग,राउण्ड-7 नग, नक्सली पोच व पि_ू, नक्सली साहित्य सहित बड़ी मात्रा में अन्य दौनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। उन्होने बताया गया कि वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी नक्सली संगठन के विरूद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला कांकेर में वर्ष 2025 में 5 नक्सलियों का शव बरामद हुआ है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button