ChhattisgarhCrimeRegion

3 जवानों की हत्या व ग्रामीण की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार

Share


सुकमा। थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत आश्रमपारा के आगे सिंगाराम रोड टी-पाईण्ट के पास 300-400 की संख्या में वर्दीधारी/सादे वेषभूषा हथियारबंद नक्सली द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों फायरिंग किया गया जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गये घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध 02/23 धारा 147, 148, 149, 307, 396, 120 (बी) 25, 27, आर्म्स एक्ट, 3, 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 38, 39 वि.वि. क्रि.क्र.निवा. अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है, प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह सीआरपीएफ 231 की संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम बैनपल्ली की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान घेराबंदी कर ग्राम बैनपल्ली से प्रकरण के आरोपी मुचाकी सन्नू पिता मंगू (सीएनएम उपाध्यक्ष) निवासी सरपंचपारा बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं मुचाकी हुर्रा पिता हुंगा (मिलिषिया कमाण्ड इन चीफ) बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफतार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर मुचाकी सन्नू पिता मंगू कब्जे से काला नीला पि_ु जिसके अन्दर 2 नग बीजीएल सेल मिला एवं मुचाकी हुर्रा पिता हुंगा के कब्जे से 2 नग जिलेटिन रॉड व 1.5 मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुर्रा थाना जगरगुण्डा के 2 अन्य अपराध, ग्राम गोंदपल्ली के ग्रामीण की हत्या, जिसमें अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 190,191(1) 140, 103(1) बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट दर्ज है, एवं सड़क निर्माण के दौरान आईईडी विस्फोट कर जेसीबी वाहन चालक को घायल करने की घटना जिसमें अपराध 13/24 धारा 3, 5, वि.प.अधि. दर्ज है में भी संलिप्त है। दोनो आरापियों के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया प्रकरण के शेष एंव फरार नक्सल आरोपिया की पतासाजी जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button