नक्सलियों को सामग्री सप्लाई करने वाला और एक अन्य नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सली उपस्थित की आसूचना पर थाना जगरगुण्डा से जिला बल का बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम कुंदेड़ व आस-पास जंगल की ओर रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान कुंदेड़ जंगल के पास 1 नक्सल सप्लायर मुचाकी सुरेश पिता मुचाकी गंगा उम्र 28 वर्ष साकिन मलेंमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर एवं डोडीतुमनार मिलिशिया सदस्य पुनेम हिड़मा पिता बुधरू उम्र 25 वर्ष निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को गिरफ्तार गया। गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों के गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गो को खोदकर अवरूद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के नक्सलियों के लिये रशद एवं दैनिक उपयोगी सामाग्रियों का सप्लाई का कार्य करता था। गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध पूर्व से थाना जरगुण्डा में अपराध क्रमांक 20/2024 धारा 190, 191 (3) 109 भारतीय न्याय संहिता, 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं 11 अगस्त 2024 को नवीन कैम्प पुवर्ती में सुरक्षा बलों पर फायंरिग करने की घटना का प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त घटना में कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेला दाखिल किया गया।
