मिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा । जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सली उपस्थित की आसूचना पर थाना चिंतागुफा से जिला एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सल आरोपी की धरपकड़ हेतु ग्राम ताड़मेटला व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम ताड़मेटला के जंगल पहाड़ पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर छिपने/भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 2 संदिग्ध व्याक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सोड़ी दुला पिता नंदा (दुलेड़ आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष) निवासी ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा, एवं 2. माड़वी बुधरा पिता स्व. कोसा (दुलेड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) निवासी ताड़मेटला गोण्डेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। पकडे गये आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ वर्ष 2023 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत मिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने, उक्त आईईडी की चपेट में आने से 1 जवान घायल होने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 12/2023 धारा 307, 120 (बी) भादवि. 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त नक्सली आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतागुफा, डीआरजी एवं रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी कोंटा), 218 वाहिनी सीआरपीएफ कार्मिकों का याेगदान रहा। गिरफ्तार दाेनाे नक्सल आरोपी उक्त घटना के अतिरिक्त जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटना में शामिल रहे है।