ChhattisgarhCrimeRegion

जवानों पर हमला करने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार

Share


सुकमा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मुखबिर के आसूचना पर थाना जगरगुण्डा से जिला बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की रवाना हुए कि अभियान के दौरान 2 संदिग्धों को पोडिय़म लखमा पिता बुधरा (सुरपनगुड़ा आरपीसी कमेटी सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं तेलाम हिड़ा पिता हुंगा (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उन्होने स्वीकार किया कि प्रतिबंधित नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना एवं थाना जगरगुंडा में उनके विरुद्ध दर्ज प्रकरण की घटनाओं में शामिल थे, तथा इनके द्वारा छूपाकर रखे 3 नग बीजीएल सेल, 1 नग हंसिया बरामद करवाया गया। गिरफ्तार दोनो नक्सलियों के विरुद्ध थाना जगरगुण्डा में पोडिय़ाम लखमा के विरूद्ध 4 गंभीर मामले एवं तेलाम हिड़ा के विरूद्ध 3 गंभीर मामले प्रकरण दर्ज है। उक्त गंभीर मामलों में साप्ताहिक बाजार में पुलिस जवान पर हमला कर घायल जवानों के हथियार को लूटकर ले जाना एवं ग्रामीण का अपहरण कर हत्या के मामले में अग्रिम कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button