2 लाख के ईनामी 2 नक्सलियों ने किया अत्मसमर्पण

बीजापुर। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय 2 लाख के ईनामी नक्सली सुखराम फरसीक पिता पीडे फरसीक निवासी कुरूष सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख रूपये, वर्ष 2006 से सक्रिय एवं पंडरू फरसीक पिता मेगा फरसीक निवासी कुरूष गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- बुरजी आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख रूपये, वर्ष 1997 से सक्रिय ने पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी , पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 199 केरिपु आनंद कुमार, कमांडेंट 85वी वाहिनी केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गुर्जर, अति.पुलिस अधीक्षक युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक शरद कुमार जायसवाल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नक्सली विचारधारा में भटके नक्सलियों को उनके घर वाले भी वापस लाना चाहते है। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलने का समय आ गया है। अब सामान्य जीवन जीने के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बलों के समक्ष किसी भी माध्यम से आकर आत्मसमर्पण करें एवं छग.शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना का लाभ उठाये।
