ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों द्वारा बियर की बोतल में बनाये गये 2 आईईडी बरामद

Share


बीजापुर। जिले के थाना आवापल्ली क्षेत्र अंर्तगत आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर मुरदण्डा के पास पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा लगाये गये 2-2 किग्रा के 2 आईईडी बरामद कर 229 वाहिनी के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापक मंसूबे को एक बार पुन: नाकाम कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की टीम आरओपी एवं डिमाईनिंग अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 229 वाहिनी के जवानों की सतर्कता से मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा बियर की बोतल में बनाये गये 2-2 किग्रा के 2 आईईडी बरामद कर बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button