ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous

2 दिवसीय एकादशी उद्यापन और तुलसी विवाह का समापन

Share

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासमेलन अग्रवाल सभा व राधा सखी परिवार के द्वारा दो दिवसीय एकादशी और तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक योगेश अग्रवाल थे ।

आज समापन अवसर पर सभा 131 दंपत्तियों ने एक साथ हवन किया पूर्ण आहुति दी । गऊ दान किया और विधि अनुसार 27 ब्राह्मण दंपतियों को भोजन करा कर भेट इत्यादि दी।
भगवान शालिग्राम से तुलसी माता का विवाह वृंदावन से आए पंडित पुनीत कृष्णा शास्त्री द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया जिसमें प्रदेश के साथ मुंबई जयपुर कोलकाता के श्रद्धालु शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने बताया की विवाह समारोह में प्रदेशभर से आए 131 दंपति शामिल हुए ,विवाह पश्चात प्रसादी वितरित की गई।
राधा सखी परिवार से अंजना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल आशा चौबे, निशा अग्रवाल,अंजू बागड़िया, कविता अग्रवाल अमिता अग्रवाल,मधु अग्रवाल ,प्रिया अग्रवाल, आशा सिंघानिया प्रमुख रूप से शामिल हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button