ChhattisgarhCrimeRegion
7 नग सट्टा पर्ची व नगद राशि के साथ 2 सटोरिए गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि जमाल मिल के पीछे हरीश मंडन एवं विनायक स्वामी नाम का व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा जुआ खिला रहा है। सूचना पर मौके पर जाकर आरोपी हरीश मंडन को हिरासत में जांच में उसके कब्जे से 3 नग सट्टा पर्ची, सट्टा रकम 700 रुपया के साथ पकड़ कर कार्यवाही किया गया। वहीं आरोपी विनायक स्वामी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 4 नग सट्टा पर्ची, सट्टा रकम 3200 रुपया के साथ पकड़ कर कार्यवाही किया गया ।






