ChhattisgarhCrimeRegion

मोबाईल चोरी कर खाता से पैसे निकालने वाले गिरोह के 2 आरोपित गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल ने चोरी के मोबाईल से फोन पे के माध्यम से ऑनलाईन पैसो का आहरण करने वाले 2 आरोपियों आर्यन यादव और अभय बागड़े को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के कब्जे से उपयोग किया हुआ मोबाईल फोन पेश करने पर तीन मोबाईल फोन आरोपियो से जप्त किया गया है। आरोपियो द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर कार्यवाही उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। मामले के शेष फरार आरोपियो का पता तलाश किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी राजेष साव पिता स्व. एलाप्रसाद साव निवासी धरमपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अक्टूबर 2024 को मावली परघाव देखने संजय मार्केट जगदलपुर ओम ज्वेलर्स के पास खड़ा था, कुछ समय बाद अपना जेब देखा तो मोबाईल जिसमे बीएसएनएल सिम नंबर 9407774061 लगा है, कोई चोर चोरी कर लिया, उक्त चोरी हुये मोबाईल मे लगे सीम से 16 अक्टूबर 2024 फोन-पे एक्टिवेट करने पर फोन-पे का मेसेज मिला कि बचत बैंक खाता कैनरा बैंक जगदलपुर का खाता नंबर 1188101011861 से फोन-पे ऑनलाईन पेमेंट के द्वारा क्रमश 5000, 18400, 10200, 30600, 15300, 20400 कुल 99900 रूपये राशि निकासी हुआ है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल चोरी कर फोन-पे के माध्यम से खाता से ऑनलाईन पैसा निकालकर धोखाधड़ी किया है। प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 490/24 धारा-303(2),318(4) बीएनएस, 66-डी आई0टी0 एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
दौरान अनुसंधान के मामले में बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो के उपस्थिति की जानकारी नागपुर महाराष्ट्र में मिलने पर टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नागपुर पहुंचकर संदेही आर्यन यादव और अभय बागड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने बताये कि आर्यन यादव अपने भाई के साथ बस्तर दशहरा में मोबाईल और पर्स चोरी करने के नियत से जगदलपुर आये थे। जहां पर तीन दिन रूके लगभग 6 फोन चोरी किये जिसमें से एक ओप्पो मोबाईल फोन का फोन पे को अनस्टाल करके पुन: फोन पे इन्सटॉल करके यूट्यूब से सिखकर पासवर्ड रिसेट किया, और एकाउण्ट मे एक लाख रूपये से ज्यादा रकम दिखाने पर अपने दोस्त अभय बागडे को च्वाइस सेंटर जाकर पैसा निकालने की बात कही। अभय बागडे के द्वारा च्वाईस सेंटर से बारकोड भेजने पर फोन पे के माध्यम से 20400 रूपये, दूसरे से 15300 रूपये, तीसरे से 30600 रूपये, चौथे से 18400 रूपये पांचवे से 10200 रूपये, छंटवे से 5000 रूपये भेज पैसे आहरण किये और जिसमें से 56000 रूपये कैश आर्यन और बाकी 34000 रूपये अभय बागडे अपने पास रखना स्वीकार किये। जिसमें से सभी पैसो को खाने पीने में खर्च करना बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button