ChhattisgarhCrime
भीख मांगने वाली महिला के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए किए पार

बालोद। देवरी थाने के नाहंदा गांव में भीख मांगकर जीवन जीने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर से चोरों ने ढाई लाख रूपए की चोरी कर लिया।
पीड़ित महिला अमृत वैष्णव तीजा मनाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। महिला ने भीख मांगकर 4 हजार रुपए जमा किए थे। महिला ने अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 2 लाख 50 हजार रुपए घर में रखे थे। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा देख और रकम गायब होने की सूचना पुलिस को दी। देवरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से गांव में सनसनी है।
