ChhattisgarhPoliticsRegion
2 वोट से जीते पैकरा

कोरिया। कोरिया जिला पंचायत के चुनाव में उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति निर्मित हो गई, जब भाजपा समर्थित दो प्रत्याशी मैदान में उतर गए। पार्टी ने मोहित राम पैकरा को अधिकृत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन पूर्व मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े ने इसका विरोध करते हुए महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया था। इसके बावजूद मोहितराम पैकरा 2 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। पूर्व मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े की पुत्री और बहू जिला पंचायत की सदस्य बनी हैं। पैकरा को 6 वोट मिले, जबकि भैय्यालाल राजवाड़े समर्थक महिला प्रत्याशी को 4 वोट ही मिल पाए।
