Chhattisgarh

कवर्धा जिला अस्पताल में डायलिसिस लापरवाही 19 वर्षीय युवती की मौत

Share

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जिला अस्पताल में डायलिसिस कराने आई 19 वर्षीय भगवती धुर्वे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जो एक अत्यंत दुखद और गंभीर घटना है। आरोप है कि डायलिसिस मशीन बीच में ही बंद कर दी गई, जिससे भगवती को सांस लेने में दिक्कत हुई और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। पिता ने बेटी को कंधे पर उठाकर ऑपरेशन थिएटर तक पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान अस्पताल में तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर हुई, क्योंकि यहां कुल 6 डायलिसिस मशीनों में से एक मार्च 2025 से करीब 10 महीने से बंद पड़ी थी, और उसे ठीक कराने के लिए जिम्मेदारों ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया। इस घटना से नाराज परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर में पहुंचे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह मामला स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही और मरीजों की जान पर खतरे की गंभीर चेतावनी प्रस्तुत करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button