Madhya Pradesh
जबलपुर में अवैध शराब से 19मौत ,प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कच्ची और अवैध शराब से बीते छह महीनों में 19 लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया और कलेक्टर से कार्रवाई के लिए दो सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन मांगा। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात घमापुर में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में टीम ने 5 हजार लीटर लाहन नष्ट किया और अवैध शराब की बिक्री करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतकों के परिजनों ने पहले भी क्षेत्र में खुलेआम कच्ची और अवैध शराब की बिक्री होने की शिकायत की थी। खासतौर पर सिंधी कैंप और बाबा टोला इलाके में सबसे अधिक मौतें हुईं, जहां पिछड़ी आबादी का अधिक निवास है।







