ChhattisgarhRegion

188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा पालेम में मेडिकल कैम्प व सिविक एक्सन का किया आयोजन

Share


सुकमा। जिले के सुदुरवर्ती नक्सल ग्रस्त क्षेत्र पालेम, सेन्द्रापाल, जगुमुण्डा एवं डोकरीपारा के ग्रामीणों हेतु सिविक एक्सन कार्यक्रम एवं मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन राकेश अग्रवाल, महानिरीक्षक सीआरपीएफ छग. सेक्टर के निर्देशन एवं हरजिंदर सिंह, उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं भवेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में तथा केके. चन्द्रा सहा. कमाण्डेंन्ट, केएच. जोयचन्द्र सिंह सहा. कमाण्डेंन्ट, अमर सिंह मीणा सहा. कमाण्डेंन्ट, वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चद्रन आरपी. एवं बी/188 बटा. के अधीनस्थ अधिकारी, जवानों एवं सरपंच पालेम भुपेन्दर मण्डावी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, लेखन सामग्री, ग्रामीणो को विभिन्न वस्तुएं जैसे- साईकल, साड़ी, चप्पल, कम्बल,गैती, फावड़ा, लूंगी, तावेल, बर्तन, सोलर लालटेन, पानी की टंकी, आदि तथा युवाओं को खेल-कूद सामग्री ( किक्रेट किट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट तथा फुटबॉल) एवं ग्राम पंचायत भवन पालेम में ग्रामीणों के लिए एल.ई.डी. टीवी-32 इंच इत्यादि सामानों का वितरण किया गया तथा मुफ्त मेडिकल कैम्प के तहत डॉ. राहुल चद्रन आरपी. 188 बटा. सीआरपीएफ के द्वारा ग्रामीणो के स्वास्थ्य की मुफ्त जॉच कर दवाईयो का वितरण किया गया। इसमे आस पास के ग्राम- सेन्द्रापाल, जगुमुण्डा, डोकरी पारा के 500 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुये।
इस अवसर पर भवेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन सीआरपीएफ ने अपने संबोंधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रवासियो और सुरक्षा बलो के बीच मधुर संबंध, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है, सीआरपीएफ की मंशा है कि स्थानीय समुदायो को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराना एवं शिक्षा,स्वास्थ और कौशल विकास को बढ़ावा देना जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोडना एवं नक्सलवाद से दुर रखना है । यह सिविक एक्सन का कार्याक्रम केवल सुरक्षा का मुद्दा हल करने तक सीमित नही है ,बल्कि सामाजिक आर्थिक विकास और स्थानीय लोगो के सशक्तिकरण का भी माध्यम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूल के छात्र-छात्राओ एवं ग्रामिणों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था करवाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button