ChhattisgarhCrimeRegion

17,808 नशीली टेबलेट, टाटा सफारी, 5 मोबाइल के साथ 4 मेडिकल संचालक व 1 एमआर गिरफ्तार

Share


रायपुर। शहर पुलिस ने 17,808 नशीली टेबलेट, टाटा सफारी, 5 मोबाइल के साथ नशीले टैबलेट बेचने वाले 4 मेडिकल संचालक एवं 1 एम. आर. को गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती, टिकरापारा, खमतराई एवं धरसींवा में स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक ये नशीले टेबलेट बेचते रहे। सभी मेडिकल स्टोर को सील कर उनके ड्रग लायसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। ये टैबलेट कोरियर के माध्यम से अन्य राज्यों से मंगाई जाती रही है। पुलिस, इस तस्करी में इनके मददगार कोरियर कंपनी एवं बस संचालकों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर रही है।
एएसपी ने ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत इसे दवाई सप्लाय सिंडिकेट होने का दावा किया है। इनसे 17,808 नग टेबलेट अल्प्राजोलम एवं स्पासमो टैबलेट, टाटा सफारी सी जी 04 क्यू 0513 एवं 05 मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। इनकी कुल कीमत 01 करोड़ रूपये है। आरोपियों के विरुद्ध पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 21 (सी), 29 नारकोटिक एक्ट दर्ज किया है।
एएसपी ने बताया कि सोमवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित नशीले टेबलेट बेची जा रहा है। इस पर पुलिस ने अपना प्वाईंटर भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया। जैसे ही संचालक ने प्वाईंटर को टेबलेट दिए पुलिस टीम ने रेड किया। मौजूद कर्मचारी ने पूछताछ में अपना नाम कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज दुकान का संचालक होना बताया। मेडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम रखे मिले उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
पूछताछ करने पर उसने टेबलेट को आनंद शर्मा से लाना बताया। इस पर आनंद शर्मा के मकान में भी दबिश दे नशीली टेबलेट जप्त किया गया। पूछताछ में आनंद शर्मा ने स्वयं को एम. आर. (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होना बताने के साथ ही प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को जबलपुर से कोरियर एवं बस ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से मंगाना बताया।
टेबलेट को खपाने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आनंद शर्मा ने शहर के टिकरापारा स्थित काव्या मेडिकोज के संचालक धीमन मजूमदार, खमतराई भनपुरी स्थित प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक राहुल वर्मा एवं धरसींवा सांकरा स्थित भरोसा मेडिकल स्टोर के संचालक मोह. अकबर को सप्लाय करना बताया।$फौरन 3 अलग अलग टीमों ने तीनों मेडिकल स्टोर में एक साथ दबिश देकर तीनों मेडिकल स्टोर के संचालकों को पकड़ा। प्रकरण में एक अंतर्राज्यीय आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button