रायपुर में 28–30 जनवरी तक 16वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता

राजधानी रायपुर में 28 से 30 जनवरी तक 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा परिसर में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन और रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड दोनों प्रकार के इवेंट शामिल होंगे, जिनमें 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप, ऊंची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक और भाला फेंक के मुकाबले होंगे। इसमें T-11 से T-54 तक की कैटेगरी के दृष्टिबाधित और अस्थिबाधित खिलाड़ी तीन आयु वर्ग—सब जूनियर (8 से 15 वर्ष), जूनियर (15 से 20 वर्ष) और सीनियर (21 वर्ष और उससे अधिक)—में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है, वहीं सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।






