ChhattisgarhRegion

सुकमा के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, 2 डीआरजी के जवान घायल

Share


सुकमा। थाना केरलापाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर शुक्रवार को डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। आज शनिवार सुबह सुबह 8 बजे सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद किया है।
मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है। वहीं मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं, घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है। आस-पास क्षेत्र में अभी भी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है। सुकमा और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता को नक्सल संगठन के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल से कुल 16 नक्सलियों के शव के साथ एके 47,एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।
उल्लेखनिय है कि इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभवित इलाकों में जवानों ने वर्ष 2025 में हुए मुठभेड़ में 100 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। इसमें से सिर्फ मार्च महिने के भीतर 49 नक्सली मारे गए हैं।
वर्ष 2025 की नक्सल घटनाओं में 127 नक्सली मारे गये हैं, वहीं 9 जवान बलिदान हुए
20 मार्च- दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर, कांकेर में 4 ढेर
9 फरवरी – बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर
2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
20-21 जनवरी- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, 27 नक्सली ढेर
16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर
6 जनवरी- आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान बलिदान, एक ड्राइवर की भी मौत
4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक डीआरजी जवान बलिदान

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button