बीजापुर मुठभेड़ में 16 माओवादी ढेर DRG के 3 जवान शहीद

बीजापुर के गंगालूर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। पहले 12 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ने के बाद संख्या बढ़कर 16 हो गई, जिसकी आधिकारिक पुष्टि DIG कमलोचन कश्यप ने की है, जबकि सूत्रों के मुताबिक यह संख्या 20 तक हो सकती है। मुठभेड़ में DRG के तीन जवान—प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी—शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए जिन्हें अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना स्थल से SLR, INSAS और 303 राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं। बुधवार सुबह 9 बजे DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन में सर्चिंग कर रही थी, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभालते हुए कई माओवादियों को ढेर किया। फिलहाल इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।






