महेंद्रा एक्सयूव्ही 500 वाहन से 157.96 किलो गांजा बरामद, चालक फरार
जगदलपुर। नगरनार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सिल्वर रंग के महेंद्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांक डीएल-12-सीए-5468 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा की ओर से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम तिरिया माचकोट जंगल के पास पहुंच कर देखा कि तिरिया माचकोट जंगल के पास महेंद्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांकडीएल-12-सीए-5468 खड़ा था। जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को मौके पर छोडकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक का जंगल में पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मिला। मौके पर चालक के द्वारा छोडकर भागे कार का तलाशी लिया गया वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 30 पैकेट कुल 157.96 किलो बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक महेंद्रा एक्सयूव्ही500 क्रमांकडीएल-12-सीए-5468 को जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ।। (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोप चालक के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार वाहन चालक की सरगर्मी से पतासाजी कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक टामेश्वर चौहान सउनि. सतीस कुमार यादव, सउनि दिनेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, आरक्षक दशरू नाग, वेदप्रकाश देशमुख, डीएसएफ आरक्षक, विरेन्द्र ठाकुर ,जोगेश्वर कश्यप ,सैनिक जगन्नाथ नाग का योगदान रहा है।