बढ़ते कदम व विश्व सिंधी सेवा संगम के शिविर में 153 ने किया रक्तदान
रायपुर। दुआ करने से बेहतर है किसी की मदद करना.. यह कहावत उस समय सही साबित हुआ जब न्यू ईयर के अवसर पर बढ़ते कदम एवं विश्व सिंधी सेवा संगम के द्वारा आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से मरीन ड्राइव तालाब में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 153 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
रक्तदाता विशाल राजानी ने इस अवसर पर कहा कि आज के दिन हम सभी के लिए नया जीवन देने वाला होगा क्योंकि हमारे छोटे से प्रयास से दूसरों के जीवन में नई उम्मीद जगाएगा। जीवन देना और लेना तो ऊपर वाले के हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य पर्याप्त हुआ है कि हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके। रक्तदान करने वाले महान आत्मा हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
बढ़ते कदम एवं विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र एवं ब्रांडेड ब्लूटूथ नेकबैंक के द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर मुख्य रूप से भरत इसरानी, विशल राजानी, पैलाश अठवानी, अमन वाधवानी, रितेश जेठवानी, सुनील छतवानी, बंटी जुमनानी, यथार्थ गुरुबक्षणि, राजू तारवानी, कमल राजवानी, नन्दलाल मुलवानी, जय बजाज, प्रेमप्रकाश मन्ध्यानी, प्रदीप सिहानी, सुनील पेशवानी, धनेश मटलानी, शंकर आसुदानी उपस्थित थे।