ChhattisgarhCrimeRegion

अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर 150 क्विंटल धान जप्त

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी और सुगम तरीके से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अवैध रूप से धान के भंडारण, परिवहन एवं अमानक स्तर का धान उपार्जन केंद्रों में खपाए जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच दलों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में जांच के दौरान सोमवार को सारबहरा एवं हर्री क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर 150 क्विंटल धान जप्त कर थाना पेंड्रारोड में थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया। जप्त किए गए धान का मूल्य लगभग 4 लाख 65 हजार रुपये है।
जिला स्तरीय विशेष जांच के नोडल अधिकारी शेष नारायण जायसवाल के नेतृत्व में उमेश चौहान, संजय तिवारी, राहुल राजपूत एवं जनार्दन मंडल द्वारा निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश राज्य से खपाने हेतु लाए जा रहे धान को पकड़ा गया। जांच में यह धान दो व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जप्त किए गए वाहनों में माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनटी 2387, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 एजी 2354, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 टीसी 0498, पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 7319 और ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 31 सी 3005 शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button