ChhattisgarhRegion

अनाधिकृत रूप से भंडारित पाए जाने पर 150 क्विंटल धान जप्त

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही विकासखण्ड के ग्राम खुरपा के लम्नाटोला में दो सगे भाई नारद भैना और व्यास भैना के घर अनाधिकृत रूप से भंडारित पाए जाने पर लगभग 150 क्विंटल धान जप्त कर गांव के सरपंच की देख-रेख में उनके सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान बिचौलियों द्वारा अनाधिकृत रूप से धान का परिवहन एवं भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में खपाए जाने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम मरवाही श्री देवेन्द्र सिरमौर ने बताया कि सूचना मिलने पर खुरपा के लम्नाटोला में जांच के दौरान अनाधिकृत रूप से धान भंडारित पाए जाने पर जप्ती की कार्रवाई की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button