PoliticsRegion

नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की वारदात में शामिल 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि और पुनर्वास की अन्य सुविधाएं दी जाएगी। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 9 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, 1 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 2 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया व डॉक्टर टीम सदस्य, 3 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम सदस्य के पद पर सक्रिय थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क खोदने एवं नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की वारदात में शामिल थे। जिओ में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 221 ईनामी सहित कुल 927 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अत्मसमर्पित 15 नक्सलियों में सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी पिता स्व. नहीं मालूम निवासी पोटाली सूलेपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ( पोटाली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष )। आसमति आोयाम पिता कमलू ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (सीएनएम सदस्य), मंगल ओयाम पिता सन्नू ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (भूमकाल मिलिशिया सदस्य), लक्ष्मण उर्फ कर्मा पुनेम पिता आयतु पुनेम निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।(बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), राजेश ओयाम पिता कुम्मा ओयाम निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)। गजलू कुंजाम पिता स्व. कुमा कुंजाम निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), सनकू कड़ती पिता बुधू कड़ती निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), दुनारू ओयाम पिता स्व0 सुदरू ओयाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, रूपाराम वेंजाम पिता स्व0 मंगलू वेंजाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डीएकेएमएस सदस्य)। घासी लेकाम उर्फ पिन्टू पिता स्व. मंगल लेकाम निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डॉक्टर टीम सदस्य), भीमा तेलाम पिता डेक्का तेलाम निवासी तमोड़ी गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य), मनकू माड़वी पिता स्व0 बोड्डा माड़वी निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल डीएकेएमएस सदस्य), बोटी पदाम पिता जोगा पदाम निवासी तमोड़ी कुतूलंकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), सन्नू ओढ़ी पिता बुधराम ओढ़ी निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), मनकु ओयाम पिता मंगल ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (मिलिशिया सदस्य) ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button