ChhattisgarhCrimeRegion

15 अंतरराज्यीय बुकी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ बैंक खातों के दस्तावेज जब्त

Share


बलौदाबाजार-भाटापारा। आईपीएल क्रिकेट में गोवा से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 15 आरोपियों को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8,15,000 रूपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही बैंक खातों के दस्तावेजों को भी जब्त किया है। प्राथमिक जांच में इन खातों से करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। इस सट्टा नेटवर्क के आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से हैं.
आरोपियों द्वारा खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 जैसे पैनलों के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा का संचालन गोवा से देशभर के कई शहरों में वितरित लॉगिन आईडी से कर रहे थे। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को सट्टा संचालन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद अपराध क्रमांक 288/2025, धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण के बाद जब पुष्टि हुई कि सभी आरोपी गोवा से ऑपरेट कर रहे हैं, तब साइबर सेल और भाटापारा थाना की टीम ने गोवा के बोगमालो क्षेत्र में छापा मारा जहां 15 आरोपी मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से लाइव आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपी
अमन देवांगन – दुर्ग, छ.ग.
गौरव पांडे – रीवा, म.प्र.
चंद्रशेखर चौबे – रायपुर, छ.ग.
एजाज शेख – शोलापुर, म.हा.
दीपक सबलानी – भाटापारा, छ.ग.
सौरभ शुक्ला – भिलाई, छ.ग.
अर्पित जैन – दुर्ग, छ.ग.
फैजान खान – नागपुर, छ.ग.
जेसन स्टेनिसलास – नागपुर, छ.ग.
प्रदीप यादव – दुर्ग, छ.ग.
मनीष पाटिल – अमरावती, म.हा.
फुरकान अहमद – अमरावती, म.हा.
एहसान अली – भदोही, उप्र
अनुराग तिवारी – सुल्तानपुर, उप्र
कपिल हबलानी – भाटापारा, छ.ग.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button