Chhattisgarh

बसंत बिहार कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पर 15 घर तोड़े

Share

राजधानी रायपुर के बसंत बिहार कॉलोनी में नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया, जिसमें लगभग 15 से अधिक घर तोड़ दिए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहे, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उनके घर बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस के तोड़े गए, जबकि नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि संबंधित लोगों को पहले ही जानकारी दी गई थी और उन्हें जगह खाली करने का मौका मिला था। अधिकारियों के अनुसार यह जमीन निगम की है और यहां अवैध निर्माण किया गया था। कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रभावित परिवारों के सामने आवास की समस्या खड़ी हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button