Madhya Pradesh
उज्जैन छात्रावास में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी 5 आईसीयू में भर्ती

उज्जैन जिले के महिदपुर स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में रविवार रात अचानक लगभग 15 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 5 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मैदान में कई गाड़ियों से निकलने वाला धुआं छात्रावास में प्रवेश कर गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने सभी छात्राओं की लगातार निगरानी शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि धुआं कहां से आया और छात्राओं की तबीयत अचानक इतनी खराब क्यों हुई।







