फर्जी वेबसाइट से टेंडर के नाम पर 15 करोड़ की ठगी, पत्थलगांव के ठेकेदार हुए शिकार

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में बड़ी परियोजनाओं के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पत्थलगाव के ठेकेदारों से सुरक्षा निधि के नाम पर 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को पत्थलगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अफसरों का कहना हैं कि वे इस मामले का एक – दो दिनों में खुलासा करेंगे क्योंकि ठग गिरोह के बारे में कुछ और जानकारी पुलिस को मिली है, उसका पटाक्षेप होने के बाद मीडिया के समक्ष उन्हें पेश करेंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्कनाट प्लेस दिल्ली में अपना ऑफिस संचालित करता थे और उन्होंने अपने फर्जी वेबसाइट में करोड़ों की निर्माण योजनाओं के लिए टेंडर जारी कर ठेकेदारों से आवेदन मंगाए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के पत्थलगांव क्षेत्र के ठेकेदारों ने भी टेंडर जमा किए। इनके द्वारा करीब 15 करोड़ रूपए सुरक्षा निधि के साथ रिश्वत के रूप में भी रकम जमा की गई थी। बाद में जांच के दौरान इनकी वेबसाइट और फर्म दोनों फर्जी होने का खुलासा हुआ इसके बाद ठेकेदारों ने इस मामले की पुलिस में शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए एक टीम को दिल्ली रवाना किया जहां से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कुछ और जानकारियां हासिल हुई है, उनके साक्ष्य जुटाने के बाद एक-दो दिनों में मामले का खुलासा किया जाएगा।
