14 साल की पंक्ति बेदरकर ने राष्ट्रीय मंच पर बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया

14 साल की पंक्ति बेदरकर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और बस्तर तथा पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में पंक्ति ने ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम किया और प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाई। कक्षा 9वीं की छात्रा पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में बस्तर की संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे उनकी आधुनिक सोच और सांस्कृतिक पहचान दोनों उजागर हुईं। कम उम्र में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर पंक्ति ने यह साबित कर दिया कि सफलता किसी सुविधा या बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास ही असली ताकत होते हैं। पंक्ति शीघ्र ही अपने गृह नगर जगदलपुर लौटेंगी और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी की कृपा, बस्तर और छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद और स्नेह को दिया है।







