Chhattisgarh
शौर्य पदक से 14 पुलिसकर्मियों का सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जांबाज पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अदम्य साहस और समर्पण का परिचय दिया। शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुंजे को इस सूची में शीर्ष स्थान दिया गया है। राज्य सरकार ने उनकी वीरता को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत यह पदक देने का निर्णय लिया है। अलंकरण समारोह 5 नवंबर को राज्योत्सव स्थल, रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और योगदान को मान्यता देने के लिए यह विशेष सम्मान उनके परिवार और साथियों के लिए गर्व का अवसर साबित होगा।




