ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों के 14 भरमार बंदूक, 16 टिफिन-कूकर बम,नक्सली साहित्य व अन्य डम्प सामग्री बरामद

Share


कोंड़ागांव। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर कोंड़ागांव की डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम थाना पुंगारपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल के आस-पास जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की आंर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र का घेराबंदी कर सचिंग करने पर बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जिसे विफल करते हुए कोंडागांव जिला रिजर्व पुलिस बल और बस्तर फाइटर के जवान मंगलवार को कुंदर तुमड़ीबाल के जंगल-पहाड़ों पर नक्सलियों द्वारा छिपाये गए भरमार बंदूक 14 नग, टिफिन बम 14 नग, कुकर बम 2 नग, रस्सा 1 बण्डल, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है। बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामदगी के साथ ही जवानों का अभी भी लगातार उसके आस-पास के इलाकों में गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button