Madhya Pradesh

26 जनवरी पर 1300 जवान और डॉग स्क्वॉड की भागीदारी, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Share

भोपाल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने शानदार कदमताल दिखाई। इस बार की परेड अब तक की सबसे लंबी होगी, जिसमें कुल 23 प्लाटून शामिल होंगे, जिनमें लगभग 1300 जवान और डॉग स्क्वॉड की टीम भी भाग लेंगी। परेड के दौरान स्कूली बच्चों और आदिवासी कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल रहेंगे, जबकि प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाणा सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और दर्शकों के लिए तिरंगा डोम में बैठने की व्यवस्था की गई है। यह उत्सव न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में देशभक्ति का संदेश प्रसारित करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button