Madhya Pradesh

13 वर्षीय आफताब अली की निर्मम हत्या, परिवार का भरोसा तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय आफताब अली की बेरहमी से हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। देव श्री अपार्टमेंट में हुई इस वारदात ने भरोसे, इंसानियत और पड़ोस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट के तुरंत बाद परिवार और पुलिस खोज में जुट गए, लेकिन चौंकाने वाला सच तब सामने आया जब पता चला कि आरोपी रेहान खुद परिवार के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक कर रहा था। डॉग स्क्वॉड को छत पर खून से सनी जैकेट और बिल्डिंग के पीछे आफताब का स्कूल बैग मिला, जिससे सुराग सीधे तीसरी मंजिल और फ्लैट नंबर 42 तक पहुंचे। फ्लैट में तलाशी के दौरान 13 वर्षीय मासूम का शव पलंग की पेटी में छुपा पाया गया। 21 वर्षीय रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके परिवार का एक सदस्य पहले ही हत्या के मामले में जेल में है। एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह की सूझबूझ से मामला खुला, जब उन्होंने रेहान पर शक कर उसे पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में भी जुटी हुई है। मासूम के पिता कव्वाल हैं और पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button