विस्फोटक के साथ 1 लाख रूपये का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिन्तलनार क्षेत्रान्तर्गत कैम्प गडग़ड़मेटा से 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना चिन्तलनार से 74 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु मुकरम की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान मुकरम नाला जंगल के पास से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में 1. माड़वी भीमा पिता नंदा (आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 2. मड़कम बाजीराव पिता स्व. जोगा (जगरगुण्डा एरिया एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख ) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 3. माड़वी हुंगा पिता देवा (पेददाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 4. सोड़ी लखमा पिता हुंगा (पेददाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 5. मड़कम लच्छु पिता हुंगा (पेददाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 6. सोड़ी गंगा पिता स्व. जोगा (पेददाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार जिला सुकमा के कब्जे से मड़कम भीमा पिता नंदा से 10 नग जिलेटिन राड, 10 नग खाली डेटोनेटर, मड़कम बाजीराव के कब्जे से जेलेटिन राड़ 12 नग, 10 नग लकडी का स्पाईक होल, माड़वी हुंगा के कब्जे थैला में लाल रंग का कोडैक्स वायर लगभग 6 मीटर व 10 नग लकडी का स्पाईक होल, सोड़ी लखमा के कब्जे से थैला में रखे टिफिन बम व सिरिंज, मड़कम लच्छु के कब्जे से थैला में 10 नग डेटोनेटर, 12 नग स्पाईक होल, सोड़ी गंगा के कब्जे में रखे थैले से डिले मेकेनिज्म बिजली का वायर लगभग 50 मीटर 4 नग पेंसिल सेल, पाईप बम 01 नग बरामद किया गया।
इसी तारतम्य में थाना चिन्तलनार क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पुलनपाड़ से 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना चिन्तलनार से 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी आरोपियों के पता तलाश हेतु पुलनपाड़ से तिम्मापुरम की ओर निकले थे। उसी दौरान तिम्मापुरम जंगल के पास से नक्सली 7. सोड़ी देवा पिता केसा (मिलिशिया सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 8. सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा पिता स्व. देवा (पेददाबोडकेल आरपीसी अध्यक्ष) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 9. मड़कम सोनू पिता स्व. उदय (पेददाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 10. सोडी भीमा पिता हिड़मा (पेददाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 11. हेमला जोगा पिता स्व. हुंगा (पेददाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 12. मड़कम नंगा पिता स्व. विज्जा (पेददाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार 13. सोड़ी भीमा पिता जोगा (पेददाबोडकेल आरपीसी मिलिषिया सदस्य) निवासी तिम्मापुरम थाना चिन्तलनार जिला सुकमा का होना बताया गया। जिसे थाना चिन्तलनार लाकर पृथक-पृथक पूछताछ करने पर व अपराधिक रिकार्ड जांच करने पर थाना चिन्तलनार के अप.क्र. 03/2020 धारा 147,148,149,294,323 506,452,427, 395, भा.द.वि 25,57 आर्म्स एक्ट, एवं अप.क्र. 05/2020 धारा 147,148,149,294,323 506,452,427, 395, भा.द.वि 25,57 आर्म्स एक्ट तहत पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। जो उक्त घटना में शामिल रहना स्वीकार किया। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत आज सोमवार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दखिल किया गया। उपरोक्त नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल एवं 74, 223 वाहिनी सीआरपीएफ का योगदान रहा।