निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों ने उठाया लाभ
रायपुर। एस.के. केयर हॉस्पिटल तथा श्रेयांश एण्ड जीएस ओझा फॉउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य एवं फैटी लिवर की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन का उद्देश्य फैटी लिवर की समस्या जांचने फाइब्रो स्कैन मशीन द्वारा निशुल्क जांच कर ब्लड टेस्ट, अन्य जांच एवं इलाज करना था। 125 मरीजों ने शिविर में पहुंचकर इसका लाभ लिया।
शिविर में एस के केयर हॉस्पिटल से डॉ जया बाजपाई (मेडिसिन विभाग), डॉ पियूष शुक्ला (आर्थोपेडिक), डॉ सईद अहमद (क्रिटिकल केयर), डॉ नीतू जैन, डॉ पामेश साहू, डॉ सकील अंसारी, ललित सेठी, सेवक साहू, शीतल साहू, तुमेंद्र साहू, सत्या, नैना, शिव नारायण, सागर विश्वकर्मा, किरन साहू ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार ओझा, सुरेश मिश्रा, गुणनिधि मिश्रा, नितिन झा, अजय किरण अवस्थी, धर्मेश कोटक उपस्थित थे। शिविर में लगभग 125 से ज्यादा लोगो का उपचार तथा निशुल्क जाँच किया गया। एस.के. केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमति सीमा ओझा के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुए फाउंडर डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार ओझा ने बताया कि निशुल्क शिविर हॉस्पिटल में प्रति माह श्रेयांश एण्ड जीएस ओझा फाउंडेशन एवं वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के सौजन्य से आयोजित किया जाता रहता है।