Madhya Pradesh

122 आईएएस अफसरों की मसूरी में ट्रेनिंग

Share

मध्यप्रदेश में 122 आईएएस अफसरों के लिए मसूरी में विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में 39 कलेक्टरों का भी चयन हो गया है, जिसमें उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर और रीवा जैसे बड़े शहरों के कलेक्टर शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन 5 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा और इसमें संभागायुक्त, विभाग प्रमुख, उप सचिव और सचिव पदों पर कार्यरत आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

ट्रेनिंग के लिए चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि 19 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकन की स्वीकृति संबंधित विभाग को भेजें। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य SIR (Special Intensive Revision, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण) से संबंधित प्रक्रियाओं में अधिकारियों की दक्षता बढ़ाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button