ChhattisgarhMiscellaneous
लोक निर्माण विभाग में 12 अधिकारी पदोन्नत

रायपुर। लोक निर्माण विभाग में पदस्थ 12 लोगों को आज सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से कार्यपालन अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इन पदोन्नत अधिकारियों की पदस्थापना पृथक से की जाएगी।
पदोन्नत होने वालों में अक्षय जैन, बी.एल. पटेल, एम.एस. नायक, डी.के. जैन, एम.आर. कौशिक, आर.के. बतरा, अकलेश कुमार श्रीवास्तव, हरिश चन्द्र वर्मा, टी.एन. संतोष, इन्द्राज सिंह, जीवन लाल टण्डन और चन्द्रशेखर ओग्रे आदि शामिल हैं।
