Chhattisgarh
कोरबा रेलवे स्टेशन में मिला 12 फीट लंबा अजगर

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर 12 फीट का लंबा अजगर दिखाई दिया। अचानक अजगर को रेंगते हुए देख स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे तक अजगर कभी पटरी तो कभी प्लेटफार्म पर इधर-उधर घूमता रहा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जानकारी के मुताबिक, रेलवे प्लेटफॉर्म पर अचानक विशालकाय अजगर देखे जाने की सूचना के बाद स्नैक कैचर की टीम को बुलाया गया। इसके बाद टीम ने सावधानी से अजगर का रेस्क्यू कर लिया। इससे पहले भी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर कोबरा सांप देखा जा चुका है।
